नवजातों की मौत पर CMO का निंदनीय बयान, यूपी में ‘जंगलराज’, कानून का राज खत्म: लाल बिहारी यादव

गोंडा: उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचाते हुए सपा विधानपरिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने सोमवार को गोंडा में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं की मौत पर सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा का बयान बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. अगर उनके दो बेटे मरते तो क्या वो यही कहतीं? यह मामला अब सदन में उठेगा.

लाल बिहारी यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल दागते हुए कहा कि यूपी में जंगलराज कायम है, कानून का राज खत्म हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आए दिन मुठभेड़ों में जंग लगे तमंचे बरामद कर वाहवाही लूट रही है, जबकि असल घटनाओं पर कार्रवाई नहीं हो रही. उन्होंने गाजीपुर का जिक्र करते हुए कहा कि जब भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हुई तो कार्रवाई हुई, लेकिन अन्य घटनाओं को महज अफवाह बता दिया जाता है.

 

गोंडा जिला पंचायत अध्यक्ष के मामले पर उन्होंने कहा कि जब प्रथम नागरिक को न्याय नहीं मिल पा रहा है, तो आम जनता का क्या होगा. घटना पर मौजूद नेताओं में अरविंद गिरी, सूरज सिंह, अरशद हुसैन, राम शिरोमणि वर्मा, सांसद श्रावस्ती संजय विद्याधरी, मकसूद आलम और अजय गौतम शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement