वाराणसी के एक अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें CMS नर्सों के संग ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, बैकग्राउंड में स्त्री-2 मूवी का ‘काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं…’ सॉन्ग चल रहा है. फिलहाल, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. कोई अस्पताल परिसर में तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाने पर सवाल उठा रहा है तो कोई मरीजों/तीमारदारों पर ध्यान देने की नसीहत दे रहा है.
आपको बता दें कि पूरा मामला वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल का है, जहां बीते दिनों कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सीएमएस और स्टाफ नर्स नाच-गाने में व्यस्त हैं. एक के बाद एक गाने बदलते गए और पार्टी चलती रही. अस्पताल कर्मी ‘ससुराल गेंदा फूल’ जैसे गानों पर थिरकते दिखे.
कुछ नर्सों ने ड्रेस पहन रखी है और गले में पहचान पत्र भी डाल रखा है. तेज आवाज में अस्पताल के कमरे में जमकर हिंदी और भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, यह सब कुछ एक नर्स की प्रमोशन पार्टी के दौरान हुआ. जिसमें सीएमएस से लेकर अन्य अधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे.
प्रमोशन पार्टी में थिरके अस्पताल कर्मी
बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में चार स्टाफ नर्स का प्रमोशन दीपावली से कुछ दिन पहले हुआ था, जिसकी खुशी में अस्पताल में ही पार्टी रखी गई थी. इस दौरान सेमिनार हॉल में म्यूजिक सिस्टम की तेज आवाज में जमकर ठुमके लगाए गए. इस पार्टी में अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर दिग्विजय सिंह, एमएस डॉक्टर प्रेम प्रकाश सिंह सहित और डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की मौजूदगी रही.
वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने कहा कि जिन अस्पतालों के आसपास से होकर गुजरने वाले वाहनों के लिए हॉर्न तक बजाने पर सख्त पाबंदी रहती है, ऐसे में अस्पताल के भीतर कर्मचारी अगर म्यूजिक सिस्टम पर तेज फिल्मी गानों पर ठुमके लगाएंगे तो यह बात किसको नहीं नागवार गुजरेगी?