जल्द सस्ती हो सकती है सीएनजी और पीएनजी, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

जल्द ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों पर आम लोगों को बड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे सकती है. वास्तव में सरकार ने सीएनजी और रसोई गैस के प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाली नेचुरल गैस की कीमत में दो साल में पहली बार कमी की है. जो बेंचमार्क दरों में गिरावट को दर्शाता है. वैसे पिछले महीने दिल्ली एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था. आइए आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार की ओर से इस मामले में किस तरह का नोटिफिकेशन जारी किया है.

Advertisement1

प्राकृतिक गैस की कीमत में कटौती

पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) के नोटिफिकेशन के अनुसार नीलामी के बिना पब्लिक सेक्टर की ओएनजीसी को आवंटित विरासती या पुराने क्षेत्रों से प्राकृतिक गैस की कीमत 6.75 डॉलर से घटाकर 6.41 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) कर दी गई है. अप्रैल, 2023 में सरकार द्वारा इस तरह की गैस की कीमत के लिए एक नया फॉर्मूला लागू करने के बाद से यह पहली कटौती है. इससे इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, महानगर गैस लिमिटेड और अडानी-टोटल गैस लिमिटेड जैसे शहरी गैस खुदरा विक्रेताओं को मदद मिलेगी, जो उत्पादन लागत में वृद्धि से दबाव में थे.

2023 में तय हुआ था नया फॉर्मूला

अप्रैल, 2023 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया, जिसमें एपीएम गैस कहे जाने वाले पुराने क्षेत्रों से प्राप्त गैस की कीमत मासिक आधार पर कच्चे तेल के मासिक औसत आयात मूल्य के 10 प्रतिशत पर निर्धारित करने की बात कही गई थी, जिसमें न्यूनतम चार डॉलर और अधिकतम 6.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट की सीमा तय की गई थी. अधिकतम मूल्य दो साल तक अपरिवर्तित रहना था और उसके बाद हर साल 0.25 डॉलर की दर से बढ़ना था. इसके अनुरूप, अप्रैल में अधिकतम मूल्य बढ़कर 6.75 डॉलर प्रति इकाई हो गया.

कम हो सकते हैं सीएनजी और पीएनजी के दाम

सरकार के इस फैसले के बाद रिटेलर्स को मदद मिलने के साथ कंज्यूमर्स को काफी मदद मिलेगी. जानकारों की मानें तो सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है. जोकि 2 से 3 रुपए तक की हो सकती है. पिछले महीने दिल्ली एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था. दिल्ली में सीएनजी की कीमत में एक रुपए का इजाफा हुआ था और दाम 76.09 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए थे. जबकि नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में, कीमत 3 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़कर 84.70 रुपए हो गई थी. जून 2024 के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ था. वहीं दूसरी ओर पीएनजी की कीमतों में 8 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisements
Advertisement