KKR को IPL चैम्पियन बनाने वाले कोच चंद्रकांत पंडित की हुई विदाई, तीन सीजन बाद टीम से हुए अलग 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीन सीजन बाद अपने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित से अलग होने का फैसला किया है.

Advertisement

पंडित अगस्त 2022 में KKR से जुड़े थे, जब ब्रेंडन मैक्कलम को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ पंडित उस समय टीम के कोच थे, जब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने 2024 में एक दशक बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.

इस फैसले की जानकारी देते हुए फ्रेंचाइज़ी ने मंगलवार (29 जुलाई) को बयान में कहा, ‘चंद्रकांत पंडित अब नए अवसर तलाशना चाहते हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका जारी नहीं रखेंगे. हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं, जिसमें 2024 में TATA IPL खिताब जीतना और एक मजबूत टीम बनाना शामिल है. उनका नेतृत्व और अनुशासन टीम पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ गया है. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’

पंडित की कोचिंग में KKR ने तीन सीज़नों में कुल 42 मुकाबले खेले, जिनमें 22 में जीत और 18 में हार मिली (2 मुकाबले बिना परिणाम के रहे). हालांकि, 2025 सीज़न में KKR का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम 14 में से केवल 5 मैच जीत सकी, जिससे वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही. KKR ने अब तक चंद्रकांत पंडित के स्थान पर नए कोच की घोषणा नहीं की है.

Advertisements