Left Banner
Right Banner

गेवरा खदान पहुंचे कोयला मंत्री, खनन कार्यों का लिया जायजा; भूविस्थापितों ने किया विरोध…

केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी किशन रेड्डी आज अपने पहले दौरे के तहत कोरबा जिले के गेवरा पहुंचे। हेलीपैड पर उनका स्वागत किया गया, इसके बाद वे अपने काफिले के साथ गेवरा माइंस के विभिन्न व्यू प्वाइंट्स पर गए, जहां उन्होंने खदानों की स्थिति का निरीक्षण किया। खदानों में उत्पादन और अन्य गतिविधियों का जायजा लेने के बाद, कोयला मंत्री ने एसईसीएल प्रबंधन के साथ बैठक की और विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।

शोवेल ऑपरेटर और डंपर ऑपरेटर से बातचीत

कोयला मंत्री रेड्डी ने खदान में काम करने वाले शोवेल ऑपरेटर, डंपर ऑपरेटर और अन्य कामकाजी कर्मचारियों से बातचीत की और उनके साथ केबिन में बैठकर मशीनों का संचालन भी देखा। इस दौरान उन्होंने सस्टेनेबल माइनिंग पर भी जोर दिया और सर्फेस माइनर के ऑपरेशन का निरीक्षण किया।

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका

कोयला मंत्री के दौरे के दौरान भू विस्थापितों और रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन की योजना बनाई थी। प्रदर्शनकारी काले झंडे दिखाकर “गो बैक” के नारे लगाने का आह्वान कर रहे थे, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लगभग 20-25 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पकड़कर एसईसीएल के सीनियर रिक्रिएशन क्लब में रखा।

लंबे समय से चल रहा आंदोलन

छत्तीसगढ़ किसान सभा और भूविस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में यह आंदोलन लंबे समय से जारी है। किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने कहा कि भू विस्थापितों के रोजगार और पुनर्वास की मांग को लेकर इस क्षेत्र में 1255 दिन से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी भू विस्थापितों की समस्या को लेकर चर्चा के लिए समय मांगा जाता है, तो एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा कोई समय नहीं दिया जाता है।

कोयला उत्पादन पर असर

कोयला मंत्री के दौरे के दौरान यह मुद्दा भी सामने आया कि पिछले दो वर्षों से इस क्षेत्र में कोयला उत्पादन बाधित हो रहा है और उत्पादन लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। भू विस्थापितों का कहना है कि जब तक उनके रोजगार और पुनर्वास के मुद्दे का समाधान नहीं होगा, वे कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पूरा नहीं होने देंगे।

 

Advertisements
Advertisement