राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया की करीब 8 करोड़ की 16 अचल संपत्तियों को सीज किया है। यह कार्रवाई कोयला घोटाला मामले में की गई है। EOW के ने धारा 13 (1)बी, 13 (2) पीसी एक्ट 1988 के तहत कुर्क की कार्रवाई की है।
सौम्या चौरसिया पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। जांच में पाया गया कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों (सौरभ मोदी, अनुराग चौरसिया और अन्य) के नाम पर लगभग 47 करोड़ रुपए की 45 अचल संपत्तियां खरीदीं।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लगभग 39 करोड़ रुपए की 29 अचल संपत्ति कुर्क किया था। बाकी 16 अचल संपत्तियों को EOW ने भ्रष्ट माध्यमों से अर्जित किए जाने के प्रमाण मिलने पर कुर्क करने के लिए 16 जून 2025 को विशेष न्यायालय में आवेदन किया था। न्यायालय ने सुनवाई करते हुए 22 सितंबर 2025 को इन संपत्तियों को अंतरिम रूप से कुर्क करने का आदेश दिया।