Left Banner
Right Banner

यात्री के पेट से निकले कोकीन के कैप्सूल, कीमत 14.94 करोड़… IGI एयरपोर्ट पर पहुंचा था केन्याई नागरिक!

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क (कस्टम्स) अधिकारियों ने ड्रग तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है. यहां अदीस अबाबा (इथियोपिया) से आए एक केन्याई नागरिक को संदेह के आधार पर रोका गया था. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने कोकीन से भरी 67 कैप्सूल निगल रखी हैं, जिसे भारत में तस्करी के लिए लाया गया था.

जानकारी के अनुसार, कस्टम्स अधिकारियों ने यात्री की गतिविधियों पर संदेह होने पर उसे टर्मिनल-3 पर रोका और जांच की गई. यात्री को टर्मिनल-3 पर प्रिवेंटिव कस्टम्स ऑफिस ले जाया गया और पूछताछ की गई. पहले तो वह बहाने बनाता रहा, लेकिन गहन पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने कोकीन से भरे कैप्सूल निगल रखे हैं. इसके बाद उसे तुरंत मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया.

अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में यात्री के पेट से 67 कैप्सूल निकाले गए. जब इन्हें काटकर देखा गया, तो उनमें 996 ग्राम हाई-प्योरिटी कोकीन मिली. प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि यह कोकीन है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹14.94 करोड़ आंकी गई है.

इसकी मात्रा को देखते हुए स्पष्ट है कि यह बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का हिस्सा था, जो भारत में ड्रग्स लेकर आया था. यात्री को 7 फरवरी को NDPS एक्ट, 1985 की धारा 21, 23 और 29 के तहत तस्करी और प्रतिबंधित सामान रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसी के साथ जब्त कोकीन को NDPS एक्ट की धारा 43(a) के तहत सुरक्षित कर लिया गया है.

ड्रग तस्करी में तस्कर प्लास्टिक या लेटेक्स से बने छोटे कैप्सूल में नशीला पदार्थ भरकर उन्हें निगल लेते हैं, ताकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में पकड़े न जाएं. यह तरीका जानलेवा भी साबित हो सकता है, क्योंकि अगर पेट के अंदर कैप्सूल फट जाए, तो तस्कर की मौत हो सकती है.

Advertisements
Advertisement