Vayam Bharat

नमकीन के पैकेट्स में 2 हजार करोड़ की कोकीन, छोटा सा गोदाम… दिल्ली में ड्रग्स की बड़ी खेप का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रमेश नगर इलाके में एक बड़ी ड्रग्स की खेप को पकड़ा है. इस छापे में पुलिस को एक गोदाम से 200 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई है. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि शातिर तस्करों ने इस 2 हजार करोड़ की ड्रग्स को नमकीन के सील बंद पैकेट्स में छुपा कर रखा था. लेकिन स्पेशल सेल ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स के गैंग का भंडाफोड़ कर दिया. अब तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मास्टरमाइंड लंदन फरार बताया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उस कार की GPS लोकेशन ट्रैक की, जिसमें कोकीन को रमेश नगर के गोदाम तक पहुंचाया था. यह मामला उसी सिंडिकेट से जुड़ा है, जिसके पास से पहले 5,600 करोड़ रुपये की कोकीन पकड़ी गई थी. इस रेड के बाद, दिल्ली पुलिस अबतक 7,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त कर चुकी है, जो भारत में अब तक की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है.

नमकीन के पैकेट्स में छुपाई थी ड्रग्स

इस ड्रग सिंडिकेट के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी सामने आए हैं. पुलिस की जांच में दुबई के एक बड़े कारोबारी का नाम सामने आया है, जो इस कोकीन सप्लाई में मुख्य भूमिका निभा रहा है. बताया जा रहा है कि यह सिंडिकेट दिल्ली और अन्य मेट्रो शहरों में रेव पार्टियों और कंसर्ट्स में ड्रग्स सप्लाई करने वाला था.

इससे पहले 2 अक्टूबर को, पुलिस ने साउथ दिल्ली के महिपालपुर इलाके से 560 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त की थी. उस ड्रग्स की कुल कीमत 5,600 करोड़ रुपये थी. इस मामले में चार आरोपी तुषार गोयल, हिमांशु कुमार, औरंगजेब सिद्दीकी, और मुंबई के भरत कुमार जैन को गिरफ्तार किया जा चुका है. तुषार गोयल इस गैंग का मास्टरमाइंड है और उसका संबंध पहले कांग्रेस से भी रहे चुका है.

पुलिस अन्य जगहों पर छापेमारी कर सकती है

स्पेशल सेल को इस मामले में कई अहम सुराग मिले हैं और आने वाले समय में और भी कई जगहों पर छापेमारी की जा सकती है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी इस मामले की जानकारी ली है और जांच में शामिल हो गया है.

Advertisements