भिलाई स्टील प्लांट के कैंटीन में बीएसपी कर्मचारियों को परोसे गए खाने में कॉकरोच निकला है। जिसके बाद कर्मचारी भड़क गए। काफी देर तक हंगामा करने के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि कर्मचारियों ने खाना खाने से इनकार कर दिया।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी सेल के भिलाई स्टील प्लांट के बीटीआई में कर्मचारी ट्रेनिंग करने पहुंचे है। उनका कहना था कि पहले तो उन्हें समय पर भोजन नहीं मिला। बाद में जब भोजन बनकर आया तो उसके अंदर कीड़े मकौड़े निकल रहे हैं। उनके कम्प्यूटर ट्रेनर के खाने की प्लेट में कॉकरोच निकला है। इससे साफ है कि यहां का भोजन गुणवत्ताहीन है।
कर्मचारी करने लगे उल्टी, बिगड़ी कई की तबीयत
बताया जा रहा है कि, जैसे ही कंप्यूटर ट्रेनर की प्लेट में कॉकरोच दिखा वो भड़क गया। उसकी प्लेट में पड़े काकरोच को देखकर कई कर्मचारी वहां उल्टियां करने लगे। कर्मचारियों का कहना है कि, प्रबंधन इस मामले में काफी लापरवाह हो गया है। वो खाने की गुणवत्ता तक में ध्यान नहीं दे रहे। उनका कहना है इस तरह के खाने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ी है।
खाना खत्म होने पर भी हुआ हंगामा
इससे पहले, खाना खत्म होने को लेकर भी हंगामा हुआ। एचआरडीसी (HRDC) में कंप्यूटर ट्रेनिंग लेने गए कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें दो दिन से समय पर खाना नहीं मिल रहा है। जब खाना खाने जाते हैं, तो कैंटीन प्रबंधक कहता है कि खाना खत्म हो गया। बुधवार को भी यही स्थिति हुई। जब हंगामा हुआ तो आनन-फानन में उसने खाना बनाया और परोसा तो उसमें कॉकरोच मिला है।
बीएसपी के बड़े अधिकारी भी ट्रेनिंग में शामिल
इस ट्रेनिंग में केवल बीएसपी कर्मचारी ही नहीं, बल्कि कई बड़े अधिकारी भी हैं। एसएमएस-3 में कार्यरत इंटक के वरिष्ठ सचिव राजकुमार भी इस टेनिंग में शामिल थे। उन्होंने इस मामले को महाप्रबंधक अमूल्य प्रियदर्शी के समक्ष उठाया। महाप्रबंधक ने इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।