इश्क और शराब का कॉकटेल – रातभर चला ड्रामा, सुबह होते ही कोर्ट में हुई शादी

गाजीपुर :  एक तो इश्क का बुखार और दूजा अंगूरी का खुमार और जब दोनों का कॉकटेल हो जाए तो फिर कहना ही क्या. बस उसे सिर्फ और सिर्फ अपनी मंजिल दिखाई देती है ऐसा ही कुछ बीती रात बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ जब एक प्रेमी अपनी महबूबा से मिलने के लिए शराब के नशे में 15 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए उसके गांव ही नहीं बल्कि उसके घर के दरवाजे पर पहुंच गया.

Advertisement1

 

और फिर आधी रात को परिजनों को जगाया इसके बाद लड़की के पिता ने गांव के कुछ लोगों को भी जगा कर बुलाया और फिर मामला बढ़ता गया पुलिस भी पहुंची और लड़की के परिवार वालों ने उसकी ऐसी खुमारी उतारी कि उसे रात को अपने पूरी जिंदगी में कभी भूल नहीं पाएगा.

 

फॉर लेंथ सड़क अभी तक चार पहिया वाहन चालकों के यातायात के लिए बेहतर माना जाता रहा है लेकिन अब यह नशे में धुत इश्कजादो के लिए भी इश्क का एक्सप्रेस बन गया. क्योंकि नशे में धुत प्रेमी ने प्रेमिका से मिलने के लिए पैदल ही 15 किलोमीटर की यात्रा कर लिया.मामला बुधवार की रात का है जब जंगीपुर थाना क्षेत्र के फोर लेंथ से सटे देवकठीया गांव के तलियां मौजे का है.

जहां का रहने वाला एक युवक बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव के युवती से पिछले 4 सालों से प्रेम करता था. लेकिन बीती रात न जाने उसे कौन सी धुन सवार हुआ और उसने पहले जमकर शराब पिया और फिर चल दिया अपनी महबूबा से मिलने के लिए वह भी पैदल.

 

वाराणसी गोरखपुर फोरलेंथ पर पैदल 15 किलोमीटर की यात्रा कर जब वह आधी रात युवक अपने महबूबा के घर पहुंचा और उसके दरवाजे पर पहुंचकर और दरवाजा पीटने लगा. इस दौरान लड़की के पिता जो कहीं बाहर काम करते थे कुछ दिनों की छुट्टी पर घर आए हुए थे.उस युवक ने कहा कि आप कौन मीरा (बदला हुआ नाम) को बुलाईए। मैं आपको नहीं जानता इसके बाद पिता ने परिवार के लोगों को जानकारी दिया और फिर गांव के कुछ लोगों को भी बुलाया. इतनी देर में मामला बढ़ता गया और फिर 112 पुलिस को भी कॉल कर बुलाया गया पूरी रात पंचायत चलने के बाद निर्णय हुआ कि दोनों के कोर्ट मैरिज कर दिया जाए.

 

गुरुवार को कोर्ट खुलती ही महबूबा के परिजनों ने युवक को लेकर कोर्ट पहुंचे और कोर्ट में दोनों का शादी रजिस्टर्ड कराया.और जैसे ही युवक ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया वैसे ही वह फफक कर रोने लगा. जब परिवार के लोगों ने रोने का कारण पूछा तो वह किसी को नहीं बताया जिसको लेकर यह शादी आज पूरे गाज़ीपुर कोर्ट परिसर और फिर युवा की होती के गांव में चर्चा का विषय बना रहा। वही परिवार वाले पूरे हिंदू रीति रिवाज से अगले महीने दोनों की शादी कराकर युवती को उसके ससुराल भेज देंगे.

 

ग्रामीणों की बात माने तो युवक 4 लेंथ से उतरने के बाद अपने महबूबा के घर का रास्ता जानता था.लेकिन उसके घर के रास्ते में बहुत सारे कुत्ते भी थे जिससे बचने के लिए उसने खेतों के पगडंडियों का सहारा लिया था। क्योंकि उसे गांव में अनजाने लोगों को देखकर कुत्ते भोकने लगते हैं और बहुत सारे लोगों को कई बार दौड़ा भी चुके हैं.

Advertisements
Advertisement