चंदौली।डीडीयू जंक्शन और आसपास के इलाकों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कोहरे के कारण रविवार को रेलवे ट्रैक पर विजिबिलिटी घटकर 30 से 50 मीटर रह गई, जिससे कई ट्रेनों की गति धीमी हो गई और वे घंटों देरी से चल रही हैं। यात्रियों को ठंड में प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
कोहरे की वजह से प्रमुख ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है। दिल्ली की ओर जाने वाली 49 ट्रेनें भी घंटों देरी से चल रही हैं।
रेलवे ट्रैक पर विजिबिलिटी कम होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। एहतियात के तौर पर ट्रेनों की गति धीमी कर दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरा और घना हो सकता है, जिससे स्थिति और खराब हो सकती है।
ठंड और कोहरे का असर सड़क यातायात और बाजारों पर भी देखने को मिला।
– नगर के बाईपास और मुख्य सड़कों पर वाहन बेहद कम नजर आए।
– बाइक और स्कूटर की आवाजाही अन्य दिनों की तुलना में बहुत कम रही।
– बाजारों में चहल-पहल लगभग नदारद रही। ऊनी कपड़ों की दुकानों पर कुछ ग्राहक जरूर दिखे, लेकिन अन्य दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहा।
– शाम होते ही सड़कों पर आवाजाही बंद सी हो गई।
कोहरे और ठंड के कारण दैनिक यात्रियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग के लोग ही जरूरत के कारण बाहर निकले, जबकि अन्य लोग घरों में ही सीमित रहे।
प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और बिना जरूरत यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
इस कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने यात्रियों और आम नागरिकों को परेशान कर दिया है। बेहतर यात्री सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं की मांग जोर पकड़ रही है।