Vayam Bharat

मध्य प्रदेश के इस जिले में ठंड ने तोड़ा 58 साल का रिकॉर्ड, पारा 3.3 डिग्री पर पहुंचा

मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, लेकिन राजधानी भोपाल में इस बार ठंड ने 58 सालों का रिकॉर्ड का तोड़ दिया है. राजधानी भोपाल में 1966 के बाद दिसंबर में पहली बार पारा पहुंचा 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. ऐसे में यहां प्रशासन ने लोगों को ठंड से सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

दरअसल, एमपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड अब पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. पिछले एक हफ्ते से जारी शीतलहर से जहां भोपाल में लोग बेहाल हैं, तो वहीं रविवार-सोमवार की दरमियानी रात ठंड ने 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भोपाल का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो दिसंबर में साल 1966 के बाद सबसे कम है.

बीती रात तापमान 3.3 डिग्री तक पहुंचा, जो 58 साल में सबसे कम

भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक, दिसंबर के महीने में ठंड का ओवरऑल रिकॉर्ड 3.1 डिग्री का है, जो 11 दिसंबर 1966 की रात को रिकॉर्ड किया गया था. उसके बाद अब बीती रात तापमान 3.3 डिग्री तक पहुंचा है, जो 58 साल में सबसे कम है.

 

Advertisements