Left Banner
Right Banner

गौरेला पेंड्रा मरवाही में नए साल के साथ बढ़ी कड़ाके की ठंड, शीतलहर का अलर्ट

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में मौसम नए साल के साथ ही एक बार फिर कड़ाके की ठंड में बदल चुका है.बीच में एक-दो दिन ठंड से राहत मिलने के बाद अब फिर ठंडी हवाओं ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है.

जिले में सुबह से बादल छाने के साथ ही कोहरा छाया रहा साथ ही ठंडी हवाओं के कारण लोग ठिठुरन से परेशान रहे. इन हवाओं के चलते पेंड्रारोड के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला आज बुधवार को पेंड्रारोड का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ वही मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है.

सुबह पेंड्रा से अमरकंटक तक करीब 40 किलोमीटर के दायरे में घना कोहरा छाया रहा. जिससे विजिबिलिटी कम हो गई, विजिबिलिटी कम होने से वाहन के रफ्तार पर असर पड़ा है चालक वाहन की लाइट जला धीमी रफ्तार में गाड़ी चला रहे हैं जिले के बंजारी घाट, करंगरा घाट, ज्वालेश्वर घाट में भी कोहरा छाया रहा. हालाकि 10 बजे के बाद जिले में सूरज की किरणे देखने को मिली. जिससे लोगो को थोड़ी ठंड से राहत मिली..

गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में सर्दी की सितम जारी है. कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है लोग गर्म कपड़ों के साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं वहीं अमरकंटक के तराई बसे ग्रामीण इलाकों में उसकी बंदे जमने लगी है, गिरते तापमान के कारण पेंड्रारोड सबसे ठंडा रहा, यहां तापमान सबसे कम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के साथ ही जिले में तापमान अभी और गिरेगा. पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश में दो दिन तक बारिश हुई जिसके बाद शीतलहर शुरू हो गई. शीतलहर और कोहरे से प्रभावित जिलों में स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, इसलिए एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

Advertisements
Advertisement