सीधी : जिले के तापमान में लगातार गिरावट देखी गई है लगातार यह गिरावट दिन पर दिन कम होती जा रही है। बात करें तापमान की तो लगातार तीन दिनों में तापमान में भारी कमी देखी गई है.लगभग 7 डिग्री तापमान 3 दिन में कम हुआ है जिसके बाद लोगों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है.
आज रविवार के दिन सुबह से ही तापमान में गिरावट देखी गई है। सुबह 6 बजे का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। हालांकि लगभग 9 बजे बजे यह तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.जहां यह पिछले तीन दिनों में तापमान में भारी गिरावट आज देखी है.
बात करें विजिबिलिटी की तो 300 मी विजिबिलिटी ने लोगों के वाहनों के पहिए को बंद कर दिया है.लोगों को अब सामने दिखाई नहीं दे रहा है जिसकी वजह से सभी का काम बंद हो गया है.जिस सड़क पर चलने के लिए लोगों की लंबी कतारे लगती थी वहां सिर्फ एक या दो वाहन दिखाई देते हैं.
9 बजे सुबह विजिबिलिटी 200 मी अब हो गई है.मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मौसम वैज्ञानिको ने बच्चों और वृद्ध लोगों को घरों से निकलने के लिए आज मनाही कर दी है.वही बात करें धूप खिलने की तो धूप इन दिनों काफी देर से दिखाई पड़ती है ऐसे में जनता काफी परेशान है.
इस प्रकार हुई तापमान में गिरावट
सुबह 9 का तापमान
गुरुवार – 14 °C
शुक्रवार -16 °C
शनिवार – 14 °C
रविवार – 9 °C
जिले में निरंतर हो रही तापमान में गिरावट से अब ठंड काफी बढ़ती नजर आ रही है ठंड का असर सीधी जिले में काफी देखा जा रहा है.