अम्बिकापुर . त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु जिले में जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण की कार्यवाही 8 जनवरी को नगरपालिक निगम उ.मा.वि. अम्बिकापुर में आयोजित होगी. इसी कड़ी में आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को कलेक्टर विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल निर्धारित स्थल पर पहुंचे.
Advertisement
उन्होंने आरक्षण की कार्यवाही हेतु जिला पंचायत एवं जनपद हेतु निर्धारित कक्षों का अवलोकन किया और सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान एएसपी अमोलक सिंह, अपर कलेक्टर सुनील नायक एवं राम सिंह ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.
Advertisements