कलेक्टर बनीं सफाई दूत, गौरेला के दुर्गाधारा में स्वच्छता अभियान की अनोखी पहल

GPM : छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की अनूठी पहल सामने आई है. कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने खुद झाड़ू उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया.

विकासखंड गौरेला के ग्राम पंचायत थाड़पथरा स्थित पर्यटन स्थल दुर्गाधारा में आयोजित स्वच्छता अभियान में कलेक्टर के साथ आम नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए. इस दौरान कलेक्टर ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों से पॉलीथिन और प्लास्टिक की जगह दोना-पत्तल के उपयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण स्वच्छ रहने के साथ इको टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.

कार्यक्रम में कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपने-अपने गांवों में ठोस और तरल कचरे के उचित प्रबंधन की अपील की. उन्होंने लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई. अभियान में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे और एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक मौजूद रहे. ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इस अभियान का हिस्सा बने.

 

Advertisements
Advertisement