Vayam Bharat

जय-वीरू की तरह बुलेट पर सवार होकर विदिशा की सड़कों पर निकले कलेक्टर-एसपी, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश : विदिशा जिले में पदस्थ कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और एसपी रोहित काशवानी की आपसी जुगलबंदी का एक नमूना शहर की सड़को पर देखने को मिला है,जब दोनों एक ही बुलेट पर सवार होकर निकल पड़े,और शहर में आ रही ट्राफिक समस्याओं को जाना और उनका निराकरण भी किया.

Advertisement

आप सभी ने 70 के दशक में आई फिल्म शोले तो देखी ही होगी, उस फिल्म के किरदार जय और वीरु भले ही आईएएस और आईपीएस के रूप में न दिखाए गए हो, लेकिन अगर उस फिल्म में जय वीरु को कलेक्टर एसपी दिखाया जाता तो सीन बिल्कुल ऐसा ही फिल्माया जाता ,जैसा कि आपको तस्वीरों में नजर आ रहा है.

 

 

दरअसल तस्वीरों में बाइक पर नजर आ रहे ये दोनों शख्स जिनमें से एक विदिशा के कलेक्टर और दूसरे एसपी है,और दोनों विदिशा शहर की सड़को पर घूमने निकले है.

इन्हें देखकर स्थानीय मीडिया भी इनके पीछे दौड़ पड़ी, दोनों को बाइक पर देख हर कोई हैरान था।दरअसल विदिशा के कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और जिले के एसपी रोहित काशवानी

विदिशा की सड़कों पर बाइक पर निकले ,जहां शहर की सड़को पर कलेक्टर और एसपी को देख सभी हैरान थे, जब इस संबंध में उनसे रोक कर बात की गई तो, बताया गया कि,यातायात व्यवस्था का जायजा लेने वे खुद ही सड़कों पर निकल पड़े है.

लोगों के आश्चर्य का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब जिले के एसपी और कलेक्टर को बाइक पर घूमते हुए देखा गया.

एसपी रोहित केशवानी का कहना है कि, हमने शहर की व्यवस्थाओं को देखा,जगह-जगह शहर में रोड पर जो गाड़ियां खड़ी हुई है उनकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो रही है, हमने कुछ जगह चिन्हित की है.

जिन्हें सुधारने का लगातार प्रयास करेंगे,वही कलेक्टर रोशन सिंह ने बताया कि,हमने बाइक पर सवार होकर विदिशा में पेट्रोलिंग की है,तथा कुछ जगह पैदल भी पेट्रोलिंग की है, जहां जहां ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने की लगातार शिकायत मिल रही है. उन्हें सुधारने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों को यातायात की परेशानी ना हो.

Advertisements