योजनाओं की समीक्षा बैठक में कलेक्टर सख्त, अधिकारियों को जनसमस्याओं के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के कलेक्टर स्वरोचीस सोमवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की. इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान कलेक्टर ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए.

बैठक में नल-जल योजना, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतें, और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. कलेक्टर सोमवंशी ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने विशेष रूप से गर्मी के मौसम को देखते हुए जल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

कलेक्टर ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की नियमित समीक्षा कर समयबद्ध और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने को कहा. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से प्रत्यक्ष संवाद कर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए.

Advertisements
Advertisement