Left Banner
Right Banner

निर्माण कार्य में देरी पर कलेक्टर सख्त, आरईएस अधिकारी को थमाया कारण बताओ नोटिस

डिंडोरी : कलेक्टर नेहा मारव्या ने जनपद पंचायत समनापुर के सरई में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. उक्त विद्यालय के भवन निर्माण का कार्य आरईएस विभाग के द्वारा किया जा रहा है, भवन निर्माण का कार्य पूर्ण होकर अंतिम चरण में है.

भवन तक पहुंचने के लिए मार्ग के समतलीकरण का कार्य प्रगतिरत है, जिसके सम्बन्ध में कलेक्टर  नेहा मारव्या ने सम्बंधित अधिकारी और ठेकेदार से चर्चा कर कार्यप्रगति की जानकारी ली, सड़क समतलीकरण कार्य में हो रहे विलम्ब के सम्बन्ध में कलेक्टर नेहा मारव्या ने कार्यपालन यंत्री आरईएस को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नेहा मारव्या ने ग्रामीणों से ग्राम के मुद्दों पर चर्चा की, ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पीडीएस शॉप का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने निर्माणाधीन पीडीएस शॉप का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से विलम्ब होने की जानकारी ली.

उन्होंने तत्सम्बन्ध में निर्देशित करते हुए कहा कि सीईओ जिला पंचायत उक्त मामले में जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें और सम्बंधित अधिकारी शेष कार्य को पूरा करवाना सुनिश्चित करें.

Advertisements
Advertisement