कलेक्टर रोहित व्यास ने आज जशपुर में दशहरा एवं नवरात्र महोत्सव को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न मंदिरों, पूजन स्थलों और आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, ओमप्रकाश सिन्हा, बालाजी जन कल्याण समिति के सदस्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने सबसे पहले जुरगुम बेलवरन स्थल (वनदेवी) का अवलोकन किया। यहां नवरात्रि के समय आश्विन शुक्ल पक्ष षष्ठी की संध्या वेला में विशेष पूजा-अर्चना होती है। कलेक्टर ने स्थल की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रैंप निर्माण कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने हरि कीर्तन भवन का अवलोकन किया। उन्होंने इस भवन एवं दीवारों की रंग-रोगन कराने को कहा। साथ ही नवरात्रि के दौरान होने वाली दुर्गा पूजा और गरबा महोत्सव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।
ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर के समीप पक्की डाड़ी का अवलोकन के दौरान कलेक्टर श्री व्यास ने यहां साफ-सफाई और दीवारों के रंग-रोगन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ऐतिहासिक काली मंदिर परिसर में उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, मंदिर के समीप स्थित कुएं का जीर्णोद्धार कर उसे सुरक्षा की दृष्टि से जाली से ढकने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री व्यास ने ऐतिहासिक बालाजी मंदिर का दर्शन किया और दशहरा एवं नवरात्रि पर्व पर होने वाली पूजा-अर्चना को सुगमता से सम्पन्न कराने सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इंद्र पूजन स्थल में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दीवारों में वाल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री व्यास ने रणजीता स्टेडियम का भी अवलोकन किया, यहां पर दशहरा के अवसर पर रावण दहन का आयोजन होता है। इस दौरान ग्राउंड पर भारी जनसमूह एकत्रित होता है। उन्होंने अधिकारियों को स्टेडियम में सुव्यवस्थित बैरिकेटिंग, प्रवेश एवं निकासी व्यवस्था, अग्निशमन दल की तैनाती, आतिशबाज़ी से सुरक्षा उपाय, तथा मेडिकल टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने देवी अपराजिता पूजन मंडप के आसपास साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं करने को कहा।
कलेक्टर व्यास ने नवरात्र और विजयादशमी पर्व सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने मंदिरों और आयोजन स्थलों का किया अवलोकन

Advertisements