Left Banner
Right Banner

रायपुर में कलेक्ट्रेट के ड्राइवर को चाकू से गोदा: सरगुजा से आया था SDO को लेकर..

राजधानी :  रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में अंबिकापुर कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार मृतक ईश्वर रजवाड़े अंबिकापुर का निवासी था. को अंबिकापुर कलेक्ट्रेट में ड्राइवर का काम करता था. ईश्वर शासकीय कार्य से अधिकारी को लेकर रायपुर आया था.

वहीं इसी दौरान देर रात 3 बजे तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पास 3 अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूटने के विवाद में ईश्वर को ताबड़तोड़ चाकू मार दिया.

जिससे ईश्वर की मौत हो गई. वहीं तीनों अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गए है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement