अवैध उत्खनन पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति से होगी वसूली, तहसीलदार को निर्देश

मऊगंज: जिले में अवैध खनन पर प्रशासन ने बड़ी सख्ती दिखाई है. कलेक्टर संजय कुमार जैन ने गोपला निवासी अवैध उत्खननकर्ता सुशील पटेल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उसकी चल-अचल संपत्ति से 3 करोड़ 32 हजार रुपये की वसूली के आदेश जारी किए हैं. यह राशि अवैध खनिज उत्खनन के चलते लगाए गए जुर्माने की दुगुनी है.

Advertisement

मामला उस समय सामने आया जब एक शिकायत के आधार पर गठित जांच समिति ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. जांच में पाया गया कि सुशील कुमार पटेल द्वारा फर्शी पत्थर, बोल्डर और अन्य खनिजों का बिना अनुमति के नया और पुराना उत्खनन किया गया है. नियमों की अनदेखी करते हुए अवैध खनिज भंडारण और उत्खनन का काम खुलेआम चल रहा था.

इस अवैध गतिविधि को लेकर संबंधित अधिकारियों ने सुशील पटेल पर 1 करोड़ 50 लाख 16 हजार रुपये की शास्ति राशि अधिरोपित की थी. लेकिन आरोपी द्वारा यह राशि समय पर जमा नहीं की गई. इसके बाद कलेक्टर ने गंभीर रुख अपनाते हुए तहसीलदार हनुमना को निर्देशित किया है कि अब उससे इस राशि की दुगनी यानी कुल 3 करोड़ 32 हजार रुपये की वसूली उसकी चल और अचल संपत्ति से की जाए.

इस कार्रवाई से जिले में खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया है. कलेक्टर की यह कार्रवाई न केवल अवैध खनन करने वालों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम जनता के बीच प्रशासन की निष्पक्षता और दृढ़ता का संदेश भी देती है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी हाल में अवैध खनन या भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisements