बिलासपुर में पेड़ से टकराई कार, युवक की मौत; दो युवतियां और एक युवक गंभीर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-सकरी रोड पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया और उसमें सवार चार लोग घंटों तक फंसे रहे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार इतनी क्षतिग्रस्त थी कि अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया। आखिरकार पुलिस ने गैस कटर मंगवाया और घंटों की मशक्कत के बाद कार को काटकर सभी को बाहर निकाला गया।

हादसे में कार चला रहे युवक रितेश श्रीवास्तव की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त जय यादव और दोनों युवतियां—रामेश्वरी मानिकपुरी और सरोज राज—गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियां बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक स्थित ढाबा सिंह होटल में काम करती थीं। उनकी दोस्ती जय यादव और रितेश श्रीवास्तव से थी। बुधवार की रात काम खत्म होने के बाद सभी ने घूमने का प्लान बनाया और कार से कोटा रोड की ओर निकल पड़े। वापसी के दौरान सकरी-बिलासपुर रोड पर हादसा हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते ड्राइवर मवेशियों को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद कार के अंदर चीख-पुकार मच गई। पुलिस और आसपास के लोग जब तक घायलों को निकाल पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। यह हादसा न केवल तेज रफ्तार के खतरों की ओर इशारा करता है बल्कि सड़क पर आवारा मवेशियों से होने वाले जोखिम को भी उजागर करता है।

Advertisements
Advertisement