‘अब वो पूरे देश की बहन…’, कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन बोलीं, पीएम मोदी के रोड शो में हुईं शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा के दौरान सोमवार को वडोदरा पहुंचे. यहां पर पीएम ने एक रोड शो भी किया. इस दौरान भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने उनपर पुष्प वर्षा की. वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो पर कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा, “पीएम मोदी से मिलकर हमें अच्छा लगा. पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है. सोफिया मेरी जुड़वां बहन है. जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो यह न केवल मुझे बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करती है. वह अब सिर्फ मेरी बहन नहीं बल्कि देश की बहन भी है.”

Advertisement

वहीं, पीएम मोदी के रोड शो पर कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई संजय कुरैशी ने कहा कि पीएम मोदी का यहां आना एक शानदार पल था. हम उन्हें पहली बार देख पाए. इशारों-इशारों में उन्होंने हमारा अभिवादन किया. मैं अपने रक्षा बलों और भारत सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरी बहन को यह मौका दिया. एक महिला उन महिलाओं का बदला ले रही है, जिन्होंने इतना कुछ सहा है, इससे बेहतर क्या हो सकता है?

PM मोदी 82950 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री दाहोद, भुज और गांधीनगर में सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और 82,950 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. सोमवार को सुबह करीब 10 बजे वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन तक 1 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए उन्हें बधाई देने के लिए सड़क के दोनों ओर लोग एकत्र हुए. इस दौरान उनपर पुष्पवर्षा भी की गई है.

Advertisements