कंबाइन मशीन विवाद : दो पक्षों मे जमकर मारपीट, एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित

बस्ती: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के इटहिया गांव में बुधवार को कंबाइन मशीन ले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले मारपीट में कई लोग घायल हो गए घायलों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल है.

Advertisement

घटना के बाद एक पक्ष के लोग घायल अवस्था में जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस परिसर पहुंच गए उन्होंने जमीन पर लेटकर विरोध जताया और आरोप लगाया कि उनके घर के सामने जबरन कंबाइन मशीन ले जाई जा रही थी जबकि रास्ता ही नहीं था उन्होंने इसका विरोध किया तो विपक्षी पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी.

घायलों ने आरोप लगाया है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद मौके पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई उनका कहना था कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जिससे उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है एसपी ऑफिस में एक साथ कई घायलों को देखकर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारियों ने तत्काल मेडिकल टीम को बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया.

इस प्रकरण पर क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया मामले की जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements