Vayam Bharat

वोट देकर आओ, डिस्काउंट लेकर जाओ’ दिल्ली में मतदान बढ़ाने के लिए CTI ने उठाया यह कदम

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में लोकसभा चुनावों में मतदान बढ़ाने के लिए चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने सुन्दर नगर मार्केट में ‘वोट देकर आओ, डिस्काउंट लेकर जाओ’ अभियान लॉन्च किया है. इस कैंपेन के तहत, 5 फरवरी को वोट करने वालों को दिल्ली के 50 से ज्यादा बाजारों में 6 फरवरी को विशेष ऑफर और डिस्काउंट दिया जाएगा.

Advertisement

सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि फरवरी के पहले हफ्ते में दिल्ली एनसीआर में जबरदस्त शादियां हैं, ऐसे में वोटिंग प्रतिशत कम ना हो इसके लिए 100 से ज्यादा मार्केट एसोसिएशन्स से चर्चा की गई और 5 फरवरी को मतदान के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मतदाताओं को मतदान के बाद 6 फरवरी को अलग-अलग बाजारों में खरीदारी करने पर विशेष ऑफर और डिस्काउंट देने का निर्णय लिया गया है.

मतदाताओं को मिलेंगे विभिन्न प्रकार के डिस्काउंट

बृजेश गोयल ने बताया कि इस कैंपेन में शामिल होने वाले बाजारों में नेहरू प्लेस मार्केट, कमला नगर मार्केट, खारी बावली, चांदनी चौक, लाजपत नगर मार्केट, रोहिणी मार्केट, कश्मीरी गेट मार्केट, आजादपुर मंडी आदि शामिल हैं. जहां के बाजारों में मतदाताओं को विभिन्न प्रकार के डिस्काउंट मिलेंगे.

इन बाजारों में मिलेगी यह छूट

– नेहरू प्लेस मार्केट में कंप्यूटर, लैपटॉप आदि सामान पर 10 प्रतिशत तक छूट.

– कमला नगर मार्केट में 15 प्रतिशत डिस्काउंट.

– खारी बावली में 5 प्रतिशत का डिस्काउंट.

– चांदनी चौक में सोने-चांदी की खरीद पर 1 प्रतिशत छूट.

– लाजपत नगर मार्केट में 5-10 प्रतिशत डिस्काउंट.

– रोहिणी मार्केट में 3 प्रतिशत डिस्काउंट.

– कश्मीरी गेट मार्केट में 5 प्रतिशत तक छूट.

– आजादपुर मंडी में सब्जियों और फलों पर 5% की छूट.

इसके अलावा, दिल्ली होटल महासंघ के महासचिव पवन मित्तल के अनुसार पहाड़गंज और करोलबाग में सभी तरह के होटल और गेस्ट हाउस में कमरों की बुकिंग पर 20 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. पुरानी दिल्ली होटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दीपक मेहता ने बताया कि जामा मस्जिद, चांदनी चौक, दिल्ली गेट आदि जगहों के होटल में 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मतदाताओं को दिया जाएगा.

सीटीआई के मेंबर्स भी देंगे डिस्काउंट

सीटीआई के 5 हजार से ज्यादा मेंबर भी अपनी-अपनी दुकानों पर डिस्काउंट देंगे. यह कैंपेन दिल्ली के वोटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है ताकि वे अपने मतदान का अधिकार प्रयोग करें.

Advertisements