Left Banner
Right Banner

‘घर लौट आओ…’ पत्नी के घर न लौटने से परेशान था पति, नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान

तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में नाराज पत्नी के घर न लौटने से परेशान पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन कर रहा था. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी से विवाद के बाद डिप्रेशन में रहना लगा था. उसने कई बार अपनी पत्नी को घर लौटने के लिए कहा, लेकिन पत्नी लौट कर नहीं आई.

कामारेड्डी जिले के भिक्कनूर मंडल में पत्नी के घर न लौटने पर एक पति ने सुसाइड कर लिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, बीबीपेट मंडल के कोनापुर गांव के गोरकांति स्वामी की शादी चार साल पहले मल्लूपल्ली गांव की सिरिशा से हुई थी. गोरकांति खेती करके अपना जीवन यापन कर रहा था. शादी के कुछ साल बाद तक उनका वैवाहिक जीवन ठीक चल रहा था.

नीम के पेड़ पर लगाई फांसी

पुलिस जांच में सामने आया है कि पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच झगड़े हो रहे थे. पत्नी रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर अपने मायके मल्लूपल्ली चली गई. पति के कई बार बुलाने के बाद भी पत्नी नहीं लौटी. इसी बात से परेशान पति बीते कई दिनों से डिप्रेशन में था. इसी सिलसिले में वह हाल ही में पेड्डा मल्लारेड्डी गांव स्थित सबस्टेशन गया और वहां एक नीम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

गांव वाले ने पेड़ पर शव को लटका देख घटना का जानकारी तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद परिजनों को भी गोरकांति स्वामी के आत्महत्या की जानकारी दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पीड़ित परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना से मृतक का पूरा गांव काफी सकते में है.

Advertisements
Advertisement