एक बार आइए मध्य प्रदेश को भूल नहीं पाएंगे… स्पेन में मोहन यादव ने निवेशकों को बताई राज्य की खूबियां

मध्यप्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन दौरे पर हैं. बुधवार (16 जुलाई) को उन्होंने राजधानी मैड्रिड में ‘इन्वेस्ट इन एमपी बिजनेस फोरम मीट’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और स्पेन दो प्राचीन सभ्यताओं के संवाहक हैं. दोनों देशों ने नैतिक मूल्यों के आधार पर अपनी पुरा संस्कृति को आगे बढ़ाया है. अब विकास के मामले में भी दोनों देश मिलकर आगे बढ़ेंगे.

Advertisement

सीएम यादव ने कहा स्पेन के निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि प्रदेश भारत का सबसे तेजी से विकासशील राज्य है और यहां निवेश करना निश्चित रूप से फायदेमंद होगा. उन्होंने निवेशकों को मध्य प्रदेश की बेजोड़ खूबियां बताते हुए कहा कि यदि आप भारत में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो एक बार मध्यप्रदेश अवश्य आइये, मध्यप्रदेश को भूल नहीं पाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में खनिज, पर्यटन, बड़े उद्योग, फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री, तकनीकी विकास से जुड़े उद्योग स्थापित करने की अपार संभावनाएं हैं. भारत में एमपी टूरिज्म सबसे तेजी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भरपूर भू-संपदा उपलब्ध है, जिसमें नई तकनीक का इस्तेमाल करने से विकास की अपार संभावनाएं हैं. मध्यप्रदेश, भारत के मध्य क्षेत्र में स्थित है, इसलिए हम लॉजिस्टिक सेक्टर में अग्रणी बनने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. अगर आप भारत के किसी और राज्य में भी उद्योग स्थापित करते हैं, तब भी आपको मध्यप्रदेश की आवश्यकता जरूर पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश आंतरिक सड़कों, नेशनल हाईवेज, रेल और हवाई मार्ग से देश-विदेश से जुड़ा है. प्रदेश सभी सेक्टर्स में तेजी से आगे बढ़ने वाला भारत का राज्य बना है. सीएम ने कहा कि हम अपने देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में फूड प्रोसेसिंग, सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, एग्री बेस्ड इंडस्ट्री और टेक्सटाइल सेक्टर में बड़ी संभावनाएं हैं. हम सभी सेक्टर्स में यहां आने वाले निवेशकों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने की क्षमता रखते हैं.

‘सुरक्षित निवेश के लिए मध्य प्रदेश से जुड़ें’

मुख्यमंत्री यादव ने निवेशकों से आग्रह किया कि सुरक्षित निवेश के लिए बिना किसी बेहिचक मध्यप्रदेश से जुड़ें और हमारी 18 प्रकार की हाईटेक औद्योगिक नीतियों का लाभ लें. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश निवेशकों को कैपिटल रिटर्न देने में पीछे नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की विकासशीलता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी प्रभावित किया है. प्रदेश में निवेश करने पर भारत सरकार की ओर से भी देशी-विदेशी निवेशकों को कई तरह की रियायतें दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाई जा रही है और नई मेडिकल डिवाईसेस के लिए देसी और विदेशी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं. अब प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिल रहा है.

सीएम यादव ने कहा कि स्पेन की शांतिप्रियता, सामुदायिक विकास, तकनीक के इस्तेमाल और फुटबॉल प्रेम ने भी यहां की अर्थव्यवस्था को बेहद मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि स्पेन आर्थिक व्यापार के मामले में भारत का छठा सबसे बड़ा साझेदार है. वर्तमान में स्पेन के साथ 9.32 बिलियन डॉलर का व्यापार हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्पेन के निवेशकों द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश के लिए बढ़ाया गया हर एक कदम व्यापार-व्यवसाय के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

Advertisements