बाहर आओ सरप्राइज देना है’… सहेली को नीचे बुलाया, फिर चेहरे पर फेंका तेजाब

मध्य प्रदेश के जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां बचपन की सहेली ने अपनी दूसरी सहेली के चेहरे पर तेजाब डाल दिया. सहेली इस बात से नाराज थी कि दोनों एक-दूसरे से बातचीत नही कर रही थी. बताया जा रहा है कि पीड़िता श्रद्धा दास और आरोपी सहेली इशिता साहू में बातचीत नहीं हो रही थी. बस इसी बात से नाराज इशिता ने श्रद्धा के चेहरे पर तेजाब डाल दिया. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करते हुए आरोपी इशिता साहू को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है

Advertisement

पूरी घटना ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के अवधपुरी कॉलोनी की है. जहां बीबीए की पढ़ाई कर रही 23 साल की श्रद्धा दास का करीब एक महीने से सहेली इशिता साहू से वाद-विवाद चल रहा था. दोनों में बातचीत भी नही हो रही थी. कल शाम को इशिता अचानक श्रद्धा के घर आई और सरप्राइज देने की बात कहकर उसे बाहर बुलाया. श्रद्धा ने मना कर दिया और कहा कि अगली सुबह उसका पेपर है और उसे पढ़ाई करनी है. लेकिन, इशिता के ज़ोर देने के कुछ देर बाद वह बाहर आ गई. बातचीत के बाद जब श्रद्धा घर लौटने लगी तभी इशिता ने अपने हाथ में रखे सफेद रंग के जार से उसके चेहरे पर कोई तरल पदार्थ फेंका. देखते ही देखते श्रद्धा को जलन महसूस होने लगी और उसे एसिड जैसी तीखी गंध आने लगी.

श्रद्धा दास की चीख पुकार सुनकर उसकी मां जोसना दास और पिता पीरुलाल दास तुरंत बाहर आए और उसे तुरंत बाथरूम में ले जाकर पानी से धोया. बेटी को तुरंत मोहन लाल हरगोविंद अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में भर्ती श्रद्धा के चेहरे, आंखों, छाती, दोनों हाथ और पैरों पर गंभीर रूप से जलने के घाव पाए गए हैं. वर्तमान में उसका इलाज जारी है.

पीड़िता के बयान दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही ग्वारीघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़िता के बयान नायब तहसीलदार राकेश थावरे की उपस्थिति में दर्ज किए गए. पुलिस ने आरोपी इशिता साहू को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता BNS की धारा 124(2) के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि युवती का चेहरा 40 परसेंट जल गया है.

क्या पहले से था प्लान

आरोपी इशिता, श्रद्धा से बातचीत बंद हो जाने को लेकर गुस्से में थी. इसी रंजिश में उसने कथित तौर पर तेजाब से हमला किया. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इशिता ने तेजाब कहां से और कैसे प्राप्त किया. यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या यह अपराध सुनियोजित था.

Advertisements