“10 लाख लेकर काली पहाड़ी पर आ जाना नहीं तो गोली मार दें, लाल सलाम!”… भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र के कुमैठा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य को नक्सलियों ने पर्ची भेज कर 10 लाख की रंगदारी मांगी है. रुपए को काली पहाड़ी पर लेकर आने को कहा गया है. इसके लिए 30 मई तक का अल्टीमेटम भी दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की बात पर्ची पर लिखी गई है. इस पर्ची को पंचायत समिति सदस्य पवन यादव के घर के बंद कमरे में फेंका गया था. पर्ची को देखने के बाद परिवार में डर का माहौल है तो वहीं पंचायत समिति अध्यक्ष ने इसकी शिकायत असरगंज थाना में की है.
बता दें कि पीड़ित पवन कुमार यादव मुंगेर जिले के असरगंज के निवासी हैं. वहीं वह भागलपुर के बाथ थाना क्षेत्र के कुमैठा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य भी हैं. यह क्षेत्र भागलपुर और मुंगेर के सीमा पर पड़ता है. बीते दिन 22 मई को उनके घर के बंद कमरे में धमकी भरा पत्र दरवाजे के नीचे से रखा गया था, जिसे खोलकर देखने पर उसमें 10 लख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी. नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी.
पत्र में क्या लिखा है?
धमकी भरे पत्र में लिखा है कि, “पवन यादव तुमको 10 लाख रुपए लेकर काली पहाड़ी जमालपुर आना है. नहीं तो तुमको या तुम्हारा बेटे को गोली मार देंगे. अगर पुलिस को खबर किया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा. पैसा लेकर अकेले आना है. साथ में कोई नहीं होगा. 30 तारीख तक पैसा मिल जाना चाहिए.” नीचे लिखा था, “पहाली माफिया लाल सलाम.”
पीड़ित पंचायत समिति सदस्य पवन यादव ने असरगंज थाना में दिए गए आवेदन में लिखा है कि, “मैं 22 तारीख को अपनी बेटी को एग्जाम दिलाने भागलपुर गया था. घर वापस आने पर मेडिकल स्टोर के पीछे मेरे रूम में दरवाजे के अंदर एक लिफाफा मिला, जिसे खोलकर पढ़ने पर 10 लाख रुपए व जान से मारने की धमकी भरा पत्र था, जिससे मेरे परिवार वाले बेहद चिंताग्रस्त हो गए. पवन यादव ने पुलिस से इस पत्र की गहन जांच कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. पुलिस ने मिले आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पीड़ित के घर पहुंचकर साक्ष्य भी जुटाया गया है.”