फिल्म मेकर डेविड धवन के नाम बॉलीवुड की कई हिट फिल्में शुमार हैं. कॉमेडी में रोमांस का तड़का लगाकर उन्होंने फिल्मों को नए आयाम पर पहुंचाया है. लेकिन अब डेविड काफी चूजी हो चुके हैं, वो सिलेक्टिव फिल्में ही बनाते हैं. अब ओटीटी का दौर है, लेकिन इससे डेविड बिल्कुल भी इम्प्रेस नहीं हैं. वो ओटीटी को महज एक दूसरा माध्यम समझते हैं, उनके लिए पहला प्यार आज भी थियेटर ही है. इसलिए तो वो ओटीटी एक्टर्स को चैलेंज करते दिखे. डेविड ने कहा है कि असली औकात तो थियेटर में ही दिखती है.
डेविड ने किया चैलेंज
फिल्म मेकर डेविड धवन ने अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में ओटीटी एक्टर्स को चैलेंज तक दे डाला. वो सही मायने में मानते हैं कि थिएटर में फिल्म देखने का जादू खत्म नहीं हुआ है. डेविड के मुताबिक ओटीटी फिल्म मेकर्स के लिए एक सिक्योर प्लेटफॉर्म है, जिससे उन्हें मीडिया टेस्टिंग और बॉक्स ऑफिस रिजल्ट के दबाव से बचने की परमिशन मिलती है, लेकिन ये थिएटर के अनुभव की तुलना में कहीं स्टैंड नहीं करता है.
डेविड ने अरबाज खान से बातचीत में कहा- थिएटर आओ और औकात दिखाओ. वो थियेटर फिल्म नहीं कर पाएंगे. लेकिन आखिर में आपकी तारीफ वही होती है, जो थियेटर से आती है. उन्होंने अपनी बात ये बताते साबित की कि एक जरूरी सीन के दौरान जब तालियों की गड़गड़ाहट होती है, लाइव बैठे दर्शकों के वो रिएक्शन से बढ़कर कुछ नहीं है. वैसा रिएक्शन आपको ओटीटी पर नहीं मिल सकता है.
थियेटर की एनर्जी अलग
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वो दिल से थिएटर के शौकीन हैं और कोई भी मंच थिएटर रिलीज के दौरान मिलने वाली बेहद अलग एनर्जी को दोहरा नहीं सकता. डेविड धवन की लास्ट रिलीज फिल्म गोविंदा की कूली नं 1 की रिमेक को कोरोना महामारी की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था. इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान थे.
इस बीच चर्चा है कि डेविड धवन बेटे वरुण धवन के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म करने वाले हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक फिल्म का नाम है जवानी तो इश्क होना है- तय की गई है. ये अक्टूबर 2025 में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि, अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.