लखनऊ में कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो रद्द… महिला आयोग की आपत्ति के बाद हुआ फैसला

UP News: स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi) का लखनऊ में आयोजित होने वाला शो रद्द कर दिया गया है. यह फैसला उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव (Aparna Yadav) की आपत्ति के बाद लिया गया. अपर्णा यादव ने शो को लेकर अश्लीलता और अमर्यादित भाषा पर सवाल उठाए थे और इसकी अनुमति रद्द करने की मांग की थी.

महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर बस्सी के शो पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अनुभव बस्सी के पुराने शो में अपशब्दों और अश्लील कंटेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो समाज में गलत संदेश देता है.

अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि 15 फरवरी 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अनुभव सिंह बस्सी के कॉमेडी शो का आयोजन किया जा रहा है. उनके पुराने शो देखने के बाद यह स्पष्ट होता है कि वे मंच पर अपशब्दों और अश्लील कंटेंट का उपयोग करते हैं. ऐसे कार्यक्रमों को अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.

बस्सी के शो पर भविष्य में भी रोक लगाने की मांग

अपर्णा यादव ने प्रशासन से शो की अनुमति को रद्द करने और भविष्य में ऐसे शो को अनुमति न देनेॉ की मांग की. उन्होंने कहा कि कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता किसी भी तरह से स्वीकार नहीं की जा सकती और ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगनी चाहिए. बता दें कि अनुभव बस्सी चर्चित स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. उनके शो में खासकर युवा दर्शक पहुंचते हैं. हालांकि, स्टैंड-अप कॉमेडी में इस्तेमाल होने वाली भाषा और कंटेंट को लेकर अक्सर विवाद उठते रहे हैं. फिलहाल प्रशासन ने अनुभव सिंह बस्सी के शो को रद्द करने का फैसला लिया है.

Advertisements
Advertisement