स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में हैं. कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर महाराष्ट्र पॉलिटिक्स को लेकर एक वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखी टिप्पणी की है.
वीडियो सामने आते ही शिवसैनिक नाराज हो गए और उन्होंने रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की. दावा किया जा रहा है कि यहीं पर वीडियो शूट हुआ था.
इस बीच कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. शिंदे सेना विधायक मुराजी पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं शिवसेना नेता राहुल कनाल ने भी खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा, आदित्य ठाकरे, संजय राउत और राहुल गांधी के खिलाफ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का अपमान करने और उन पर सोशल मीडिया पर लगातार हमला करने के लिए बीएनएस की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की.
भड़के शिवसैनिक
कामरा ने फिल्म “दिल तो पागल है” के एक हिंदी गाने की तर्ज पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा और उन्हें ‘गद्दार’ बताया. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल के ऑडिटोरियम में पहुंचे. यह उसी परिसर के करीब है जहां इंडियाज गॉट लेटेंट का आपत्तिजनक एपिसोड शूट किया गया था जिसके कारण रणवीर अलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
शिंदे गुट की कामरा को चेतावनी
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘एकनाथ शिंदे जी का मज़ाक उड़ाया गया. एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना. उन पर की गई टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है. भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकार कर रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं.’
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “आप भारत से भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे.” वहीं शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कल करेंगे कुणाल कामरा की धुलाई, 11 बजे.’ वहीं शिवसेना यूबीटी के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने सोमवार रात स्टूडियो पर हुए हमले को कायरतापूर्ण बताया.
कुणाल कामरा के समर्थन में आए आदित्य ठाकरे और राउत
ठाकरे ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “मिंडे (शिंदे पढ़ें) के कायर गिरोह ने कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया, जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ मिंडे पर एक गाना गाया, जो 100 प्रतिशत सच था. केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया करेगा.” उन्होंने कहा, “वैसे, राज्य में कानून और व्यवस्था? एकनाथ मिंडे द्वारा सीएम और गृह मंत्री को कमजोर करने का एक और प्रयास.” ठाकरे हमेशा एकनाथ शिंदे का जिक्र करते समय मराठी शब्द “मिंडे” का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इसका मतलब अधीनस्थ होता है.
वहीं शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा, ‘कुणाल कामरा एक जानेमाने लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीती पर एक व्यंगात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिर्ची लगी. उनके लोगों ने कामरा का स्टूडियो तोड दिया. देवेंद्रजी , आप कमजोर गृहमंत्री हो!’