Left Banner
Right Banner

इटावा पुलिस की सराहनीय पहल: ऑपरेशन मुस्कान और त्रिनेत्र की सहायता से 4 नाबालिग बच्चों को बचाया गया

इटावा : पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए 4 नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” और “त्रिनेत्र” के तहत यह कार्रवाई की.

क्या है मामला?
दरअसल, 1 फरवरी 2025 को 4 नाबालिग बच्चे, 15 वर्षीय अड़ान, 11 वर्षीय रिजवान, 13 वर्षीय रिहान और 12 वर्षीय रमजान अपने घरों से एक साथ लापता हो गए थे. परिजनों ने थाना कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी. “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत विशेष अभियान चलाया गया और “त्रिनेत्र” के माध्यम से तकनीकी सहायता भी ली गई. अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने चारों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया.

बच्चों को पाकर उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने इटावा पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के प्रति आभार व्यक्त किया. संजय कुमार ने बच्चों को स्नेह स्वरूप चॉकलेट और बिस्कुट के पैकेट भी दिए.

पुलिस टीम की भूमिका:
इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, उ0नि0 दयानन्द पटेल, का0 आकाश यादव, का0 निवेश कुमार और म0का0 शैली त्यागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इटावा पुलिस के इस कार्य की आम जनता भी सराहना कर रही है. बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिवारों को सौंपने से पुलिस की छवि और भी मजबूत हुई है.

Advertisements
Advertisement