गोंडा : जनपद के विकासखंड नवाबगंज, कटरा भोगचंद्र स्थित कटरा कुटी धाम के पीठाधीश्वर महंत चिन्मयानंद जी महाराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म, रामायण और गीता पर की जाने वाली टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं.
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले युवक रोहित द्विवेदी और उसके साथी शिवम यादव को अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सम्मानित किया.दोनों युवकों को शॉल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया तथा प्रतीक स्वरूप तलवार भी भेंट की गई.
महंत चिन्मयानंद महाराज ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “सनातन का सम्मान आज पूरा विश्व कर रहा है.किसी भी जाति धर्म के देवी-देवता का आदर करना ही हमारा परम धर्म है। सनातन धर्म राष्ट्र की एकता और अखंडता का प्रतीक है.”
वहीं, छागुर द्वारा करवाए गए और इसमें लिप्त लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन के मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि यह विषय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संज्ञान में है और वह इस पर निश्चित ही कठोर कदम उठाएंगे.
अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए प्रतिबंधों (टैरिफ) को लेकर काटा कटरा कुटी धाम पीठाधीश्वर महान चिन्मयानंद जी महाराज ने कहा कि भारत अब पराधीनता या दबाव की राजनीति से ऊपर उठ चुका है.
आज भारत विश्व गुरु बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है.
उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब भारत का डंका पूरे विश्व में बजेगा और भारत विश्व विजयी होकर सभी देशों का मार्गदर्शक बनेगा.चिन्मयानंद महाराज ने कहा कि अमेरिका जैसे बड़े-बड़े देश भी आने वाले समय में भारत के ज्ञान, संस्कृति और शक्ति के आगे नतमस्तक होंगे.
यह बयान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान दिया, जहां उन्होंने भारत की आध्यात्मिक शक्ति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत होती वैश्विक पहचान पर विशेष जोर दिया.