सूरजपुर: प्रतापपुर की राजनीति इन दिनों उबाल पर है. भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी ने हालात को इतना गरमा दिया कि भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. उन्होंने आरोपी धन सिंह धुर्वे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए थानों में शिकायत दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के अनुसार, 17 सितंबर 2025 को जनपद पंचायत प्रतापपुर क्षेत्र में धन सिंह धुर्वे ने बिना अनुमति सभा आयोजित की. इस दौरान उन्होंने विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि धुर्वे ने “रोड छाप भाषा” का इस्तेमाल कर न केवल विधायक का, बल्कि चुनी हुई सरकार का भी अपमान किया है.
इस बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का हुजूम अटगांव और भटगांव थानों पहुंचा और अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई. कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि आरोपी पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधियों की गरिमा के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके.
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इनमें गोपाल शरण सिंह, विकास तिवारी, प्रतीक जायसवाल, मीना श्रीवास्तव, धनेश्वर राजवाड़े, शुभम जायसवाल, बसंत यादव, सुनीता, धन्नजय सिंह, नागेंद्र सिंह, ओपी सिंह, कैलाश पैकरा, नारायण मजुमदार, रामस्वरूप सिंह, सलमान सिंह, जलंधर राजवाड़े, सुजीत मेहता, अशोक कुमार, द्वारिका सिंह, शशिरंजन सिंह, विवेक सिंह, सुरेंद्र सिंह और कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा. उनका कहना है कि यह विवाद अब सिर्फ एक विधायक का नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक मर्यादा और समाज के सम्मान का मुद्दा बन गया है.