आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने जूते के फीते से फंदा लगाकर पानी जान दे दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस जांच में पता चला है कि उसके माता-पिता के बीच तलाक हो गई थी. वह अपने दादा-दादी के साथ रहता था और ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था.
13 साल के छात्र ने घर के बाथरूम में खौफनाक कदम उठाया. उसने अपने जूते के फीते से फांसी लगा ली. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसके गले में जूते के फीते और ट्रैक पेंट की रस्सी मिली थी. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. उसके मोबाइल में हॉरर वीडियो भी मिली हैं. पोते की मौत से दादा-दादी को गहरा दुख हुआ है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जूते के फीते से की सुसाइड
मामला विशाखापट्टनम के फोर्थ टाउन इलाके का है. यहां अपने दादा-दादी के साथ रह रहे 13 वर्षीय आरुष अमन नौंवी कक्षा का छात्र था. उसका शव घर के बाथरूम में संदिग्ध हालात में मिलने से हड़कंप मचा गया. परिजनों के मुताबिक, वह वह खेलता-गाता था और खुशमिजाज था. उसने इतना खौफनाक फैसला क्यों लिया यह उनकी समझ में नहीं आ रहा है. उसने जूते के फीते से आत्महत्या कर ली, परिवार के सदस्यों ने कहा कि अमन, जो अपने दादा के साथ रहता है, नौवीं कक्षा में है वह पढ़ाई कर रहा था. पुलिस जांच में पता चला कि वह ऑनलाइन गेम का आदी था.
दादा-दादी के साथ रह रहा था
फोर्थ टाउन पुलिस के मुताबिक, आरुष अमन विशाखापट्टनम में नौवीं कक्षा में पढ़ता है. माता-पिता के तलाक के बाद दोनों अलग हो गए. दूसरे राज्य में रह रही मां ने अपने बेटे को विशाखा के अक्कय्यापलेम एनजीओ कॉलोनी में उसके दादा-दादी के घर पर रखा था. वह बाथरूम में गया था, जब वह वापस नहीं लौटा. जब वहां जाकर देखा तो उसके गले में जूते का लेस और ट्रैक पैंट की रस्सी थी.
पुलिस ने किया मृत घोषित
स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी.पुलिस ने दादा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह ले जाया गया. जांच में पता चला कि लड़का ऑनलाइन गेम और हॉरर वीडियो देख रहा था. कारण अभी तक निर्धारित नहीं हुआ है.