बिलासपुर। कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से मचा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने इस विवाद की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास और प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव सीमा पांडेय के खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई व कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अनुशंसा की जांच करेगी.
जांच के बाद कमेटी के सदस्य पीसीसी को रिपोर्ट देंगे. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक ब्याज ने प्रदेश के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू के नेतृत्व में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है. सदस्यों में पूर्व विधायक अरुण वोरा व अल्पसंख्यक आयोग पूर्व अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा शामिल हैं.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास और प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव सीमा पांडेय समेत 60 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ अब तक अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है. यह कार्रवाई कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों की शिकायत पर की गई है.
असंतोष दबाने को बनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि इनके द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध प्रचार-प्रसार कर उन्हें नुकसान पहुंचाया गया. इस कार्रवाई के बाद से पार्टी में घमासान मचा हुआ था. यह मामला तब और गहरा गया, जब जिला कांग्रेस कमेटी के शहर व ग्रामीण अध्यक्ष कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई व निष्कासन करने की अनुशंसा की.
प्रकरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास पहुंचते ही अब आरोप व प्रत्यारोप की जंग शुरू हो गई है. इस पूरे प्रकरण को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बेहद गंभीरता से लिया है. फैक्ट फाइडिंग कमेटी का गठन कहीं न कहीं मामले में पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष को शांत करने की कोशिश है. इस घटनाक्रम से पार्टी के भीतर की राजनीति और अनुशासन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी से उम्मीद की जा रही है कि वह पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करेगी, ताकि पार्टी की एकजुटता बनी रहे.
केशरवानी ने पीसीसी को दिया शिकायत पत्र
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी बुधवार को रायपुर पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की अनुपस्थिति में उन्होंने कांग्रेस भवन में प्रभारी संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के निष्कासन की अनुशंसा का शिकायत पत्र दिया. इसमें कहा गया है कि विधायक श्रीवास्तव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है.
विधायक अपने क्षेत्र में मिली हार की करें समीक्षा: विजय
केशरवानी जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ खुलकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि नगर निगम में टिकट वितरण, बागियों के ऊपर निष्कासन की कार्रवाई व जिला अध्यक्षों को चपरासी और बेलगाम होने का बयान देने वाले कोटा विधायक को पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र कोटा में कांग्रेस की स्थिति को संज्ञान में लेना चाहिए.
उनके विधायक रहते कोटा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तीन नगर पालिका व एक नगर पंचायत में कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई है. रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस चौथे स्थान पर रही. वहीं गौरेला नगर पालिका में तीसरे स्थान और पेंड्रा में कांग्रेस को निर्दलीय प्रत्याशी से हार मिली. यहीं हाल कोटा नगर पंचायत का रहा है.
कमेटी के सदस्य जल्द बिलासपुर आएंगे
कमेटी के सदस्य जल्द ही बिलासपुर का दौरा करेंगे, जहां वे स्थानीय वरिष्ठ नेताओं और जिला तथा शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. उनका उद्देश्य इस प्रकरण की पूरी वस्तु स्थिति को समझना और इसके तथ्यों को ठीक से जानकर, निष्पक्ष रिपोर्ट तैयार करना है. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य राज्य के विभिन्न मुद्दों और आंतरिक मतभेदों की जांच कर एक सटीक प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करेंगे.