मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक जहरीले सांप के चलते हड़कंप मच गया. सांप स्कूल के एक कमरे में चटाई के नीचे छिपा हुआ था. बताया जा रहा है कि सांप 5 फीट लंबा था. बता दें कि मामला बैतूल जिले के भोगीतेड़ा प्राथमिक स्कूल से सामने आया है. ये घटना तब हुई जब एक छात्र ने अपना बैग खोला. जैसे ही उसने बैग की चेन खोली, उसने चटाई के नीचे देखा कि कुछ हलचल हो रही है. इसी बीच छात्र की नज़र बड़े खतरनाक सांप पर पड़ी. वह सांप बिल्कुल चुपचाप वहां छिपा हुआ था. फिर क्या था, छात्र डर गए और जोर से चिल्लाए. इसके बाद स्कूल की कक्षा में अफरा-तफरी मच गई.
शिक्षक तुरंत समझ गए कि कुछ गलत है. उन्होंने फौरन सर्प मित्र को बुलाया. सर्प मित्र ने बड़ी सावधानी से सांप को बाहर निकाला. वह सांप क्लास के बाहर निकला और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. हालांकि घटना में गनीमत रही कि किसी को भी सांप से नुकसान नहीं हुआ. सर्प मित्र ने ये भी बताया कि हमें आस-पास की जगहों पर ध्यान रखना चाहिए. गर्मी के मौसम में खासकर सांप बहुत सक्रिय होते हैं.
सर्प मित्र ने बताया कि सांप कभी-कभी भोजन की तलाश में घरों और स्कूलों तक आ जाते हैं. ये सांप पहले घर में घूमा था, फिर स्कूल में चटाई के नीचे छिप गया. सर्प मित्र ने कहा कि सांप छिपने के लिए ऐसी ही जगहों को चुनते जिनसे लोग उन्हें देख नहीं पाते. वे कहीं भी जा सकते हैं, इसलिए हमें सतर्क रहना चाहिए.