कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान जमकर पथराव और फायरिंग हुई है. पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. आगजनी की भी घटना हुई है. कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है. हिंदू पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम युवक तलवार लेकर आ गए और धमकाने का प्रयास किया. पुलिस स्थिति को काबू करने की कोशिश कर रही है. तलवारें जब्त कर ली हैं. इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है.
घटना नागमंगला टाउन पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है. बदरीकोप्पल में गणेश प्रतिमा को भव्य तरीके से निकाला गया था. इस दौरान मैसूर रोड पर दरगाह के पास पथराव हुआ. इसका आरोप मुस्लिम युवकों पर लगा है. हिंदू पक्ष का कहना है कि ये घटना उस वक्त हुई जब गणपति विसर्जन का जुलूस निकला जा रहा था. इस दौरान मुस्लिम युवकों ने पथराव किया.
उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई हो
पथराव की घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस स्टेशन के सामने मूर्ति रोककर विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू पक्ष का कहना है कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई हो. पिछले साल भी इसी दरगाह के सामने दंगा हुआ था. इस दंगे में दरगाह के सामने का हिस्सा ढहा दिया गया था. स्थिति काबू में करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
Karnataka: Stones pelted by muslim youth during the Ganesh Utsav procession in Nagamangala, Mandya.
Reports of shops and vehicles burned and vandalised. Area tense. Police deployed. Locals and Police personal injured
Hindus demonstrating pic.twitter.com/YPYfmrwMNZ
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 11, 2024
पटाखों की वजह से हुआ बवाल
मांड्या के साथ ही तुमकुर जिले के मधुगिरी में मेकेबांडे के पास पटाखे जलाने को लेकर हंगामा हो गया. इस दौरान एक लड़की पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है. पीड़ित की पहचान मधु के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घटना की वजह पुरानी दुश्मनी है. पेट में चाकू लगने से मधु गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे इलाज के लिए मधुगिरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में मधुगिरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर है और मामले की जांच कर रही है.