महोबा में अक्टूबर माह में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया. नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. संतोष चौरसिया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशाराम ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
अभियान में स्वास्थ्य, नगर विकास, शिक्षा, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों की टीमें लोगों को संचारी रोगों से बचाव और स्वच्छता के उपायों के प्रति जागरूक करेंगी. इस दौरान लोगों को जागरूक रहने के लिए भी अपील की गई है.
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ
आपको बता दें कि महोबा जिले में संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के उद्देश्य से अक्टूबर माह में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया. नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. संतोष चौरसिया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशाराम ने संयुक्त रूप से जिला महिला चिकित्सालय से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रैली के रूप में रवाना किया.
इस रैली में ‘स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है’ और ‘सात का वार संचारी रोगों पर प्रहार’ जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि भी सक्रिय रूप से शामिल हैं.
इस दौरान सीएमओ ने क्या बताया?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशाराम ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक और दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. अभियान के दौरान नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव, फॉगिंग, नालियों की सफाई और झाड़ियों की कटाई जैसी गतिविधियां की जाएंगी.
इसके साथ ही स्वास्थ्य और आईसीडीएस विभाग की टीमें घर-घर जाकर परिवारों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताएंगी. शिक्षा, कृषि, पशुपालन और अन्य विभाग भी सहयोग कर जनसमुदाय में व्यापक जागरूकता अभियान चलाएंगे.