कम्युनिस्ट नेता वृंदा करात रांची एयरपोर्ट पहुंची पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य कमेटी के साथ रांची में है. सीपीआईएम की विशेष बैठक इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रदर्शन और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की जाएगी. वृंदा करात ने कहा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से भी मुलाकात करेंगी.
लोकसभा चुनाव और आने वाला विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम के साथ चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में चाहिए सभी पार्टियों को एक होकर झारखंड में चुनाव लड़े तभी बीजेपी और आरएसएस की बुनियादी एजेंडा को धक्का पहुंचाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को झटका लगा है400 पार का नारा ध्वस्त हुआ है जनता ने सबक सिखाया है एक दल बहुमत के कारण भाजपा ने पिछले वर्षों में जन भावनाओं को ठेस पहुंचया है. विधानसभा चुनाव में सीपीआईएम मजबूती से चुनाव लड़ेगी, चाहेंगे जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होकर वह इस बार चुनाव लड़ा जाए.