कम्युनिस्ट नेता वृंदा करात रांची एयरपोर्ट पहुंची पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य कमेटी के साथ रांची में है. सीपीआईएम की विशेष बैठक इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रदर्शन और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की जाएगी. वृंदा करात ने कहा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से भी मुलाकात करेंगी.
लोकसभा चुनाव और आने वाला विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम के साथ चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में चाहिए सभी पार्टियों को एक होकर झारखंड में चुनाव लड़े तभी बीजेपी और आरएसएस की बुनियादी एजेंडा को धक्का पहुंचाया जा सकता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को झटका लगा है400 पार का नारा ध्वस्त हुआ है जनता ने सबक सिखाया है एक दल बहुमत के कारण भाजपा ने पिछले वर्षों में जन भावनाओं को ठेस पहुंचया है. विधानसभा चुनाव में सीपीआईएम मजबूती से चुनाव लड़ेगी, चाहेंगे जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होकर वह इस बार चुनाव लड़ा जाए.