Vayam Bharat

पुलिस को कॉल कर की लूट की शिकायत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायकर्ता युवक को ही कर लिया गिरफ्तार!

 

Advertisement

इटावा: इटावा पुलिस ने हाल ही में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस का समय बर्बाद किया. आरोपी, कुलदीप उर्फ पोकन यादव, ने 13-14 नवंबर की रात को डायल-112 पर फोन कर दावा किया था कि अज्ञात लोगों ने उसे लाल रंग की मारुति वैन में अगवा कर 80,000 रुपये लूट लिए हैं.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. हालांकि, जांच के दौरान कई संदिग्ध बातें सामने आईं. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और आरोपी के बयानों में विरोधाभास पाया। गहन पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी शराब का आदी है और इससे पहले भी इस तरह की झूठी सूचनाएं दे चुका है.
एसएसपी इटावा ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, झूठी सूचना देना एक गंभीर अपराध है. इससे पुलिस का समय बर्बाद होता है और साथ ही निर्दोष लोगों की छानबीन में भी समय लगता है. हम ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.

गौरतलब है कि जनवरी 2023 से अब तक इटावा पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह दर्शाता है कि पुलिस इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेती है.

Advertisements