झालावाड़: जिले के बकानी में चारागाह जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है, भू-माफिया द्वारा किए गए कब्जे की शिकायत करना खानाबदोश परिवार को भारी पड़ गया. न तो प्रशासन ने उनकी सुनी और न ही पुलिस ने. अब भू-माफिया खानाबदोश परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में अब परिवार ने तहसीलदार से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार, झालावाड़ के बकानी क्षेत्र में खानाबदोश परिवार ने चरागाह भूमि पर अवैध कब्जे का मामला उठाया है.
जगपुरा चौराह पर रहने वाले गुड्डू पुत्र धन्नालाल भांड ने बकानी तहसीलदार गजेंद्र कुमार शर्मा को मामले की शिकायत सौंपी है. तहसीलदार को दी गई शिकायत में गुड्डू ने बताया है कि चरागाह की भूमि पर भू माफियाओं ने अवैध कब्ज़ा कर भूमि का क्रय-विक्रय किया है. हमने इसकी शिकायत की तो भू-माफिया ने हमें जान से मारने की धमकी दी हैं. परिवार ने अपनी जान की गुहार लगाते हुए बताया है कि संबंधित थाने में पहले भी मामले की कई बार शिकायतें की गई है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
गुड्डू ने बताया कि उनकी गणेशपुरा रोड पर स्थित टपरी के पास की चरागाह भूमि का अवैध क्रय-विक्रय किया गया है. एक प्रभावशाली व्यक्ति ने उनकी टपरी के पीछे की जमीन पर कब्जा कर लिया है. विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी आए दिन मिल रही है. बकानी थाने में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. कब्जा करने वाले लोगों ने पीड़ित परिवार को लगातार डरा धमका रहे हैं. ऐसे में परिवार अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं.
तहसीलदार गजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि चरागाह भूमि का क्रय-विक्रय कानूनी अपराध है. उन्होंने मामले की जांच हल्का पटवारी को सौंप दी है और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस के माध्यम से कार्रवाई करने की बात कही है.