राजगढ़ : जिले के छापीहेड़ा नगर के वार्ड क्रमांक 12 में हो रहे सीसी रोड के निर्माण कार्य की शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ रहा है.युवक ने आरोप लगाए है कि उसके शिकायत करने के पश्चात उसे नगर परिषद में बुलाया गया,जहां उसे अध्यक्ष पुत्र ने जान से मारने की धमकी दी है,पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत छापीहेड़ा थाने में की है.
पीड़ित राजू मालवीय के मुताबिक वह छापीहेड़ा नगर के वार्ड क्रमांक 14 का स्थानीय निवासी और एक सोशल वर्कर भी है 11 दिसम्बर को उसने अपने वार्ड में हो रहे घटिया निर्माण की शिकायत छापीहेड़ा नगर पंचायत सीएमओ से की थी.जिसमे उसने यह बताया था कि,उसके वार्ड में घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि निर्धारित स्टीमेट के अनुरूप नहीं है.
जिसकी वीडियो और फोटोग्राफी भी उसके पास उपलब्ध है,उक्त शिकायत के पश्चात लगभग 2 से 3 दिन के पश्चात नगरपालिका से किसी कर्मचारी का फोन आया और उसे यह कहकर बुलाया गया कि अध्यक्ष जी उसे बुला रहे है,लेकिन वहां कोई नहीं था दो चार कर्मचारी थे.
कुछ देर इंतजार करने के बाद वहां नगरपालिका अध्यक्ष के पुत्र प्रवीण खटीक और रामबाबू नागर और मुकेश चौधरी आए जहां प्रवीण खटीक और रामबाबू नागर ने मुझे साफ शब्दों में धमकी देते हुए कहा कि,तू एक पत्रकार है,अपनी पत्रकारिता अपने हिसाब से कर नहीं तो तू बारूद के ढेर पर बैठा है,कभी भी कुछ भी हो सकता है.
वही उक्त शिकायत को लेकर छापीहेड़ा थाना प्रभारी,सुनील केवट ने कहा कि,संबंधित के द्वारा शिकायती आवेदन दिया गया है,की उसे जान से मारने की धमकी दी गई है,हम आवेदन की शिकायत की जांच कर रहे है,जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्यवाई की जाएगी.