मुजफ्फरपुर में मुकदमा, ग्वालियर में शिकायत… महाकुंभ पर बयान देकर मुश्किलों में फंसे मल्लिकार्जुन खरगे

बिहार के मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.यह मुकदमा अधिवक्ता सुधीर कुमार की ओर से कराया गया है. अदालत ने केस की अगली सुनवाई 3 फरवरी को तय की है.खरगे ने एक दिन पहले मध्य प्रदेश के महू में महाकुंभ को लेकर टिप्पणी की थी और कहा था कि गंगा में डुबकी लगाने से क्या गरीबी दूर हो जाएगी, क्या इससे रोजगार मिल रहा है?

अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने खरगे के बयान को विवादित बताते हुए इसे महाकुंभ पहुंचने वाले और गंगा में डुबकी लगाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भावना के खिलाफ बताया है. उन्होंने दावा किया है कि खरगे ने अपने बयान से करोड़ों सनातनी और हिंदू भाई को आहत करने का काम किया है.कुंभ मेला में करोड़ो लोग पहुंचकर स्नान कर रहे है. उनके द्वारा धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से यह बयान दिया गया है.

‘जानबुझकर हिन्दू भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया’

दर्ज मुकदमे में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया कि एक रैली के कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के द्वारा बयान देकर कहा कि गंगा और कुम्भ स्नान करने से बेरोजगारी दूर नहीं होगा. जानबुझकर हिन्दू भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है.खरगे ने जानबूझकर राजनीति लाभ लेने के लिए करोड़ों सनातनी हिन्दुओं को आहत किया है. अभी देश विदेश से करोड़ों की संख्या में हिन्दू धर्म को मानने वाले कुम्भ स्नान करने जा रहे हैं. उनके भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है.

किन-किन धाराओं में दर्ज हुआ केस

सुधीर ओझा ने कहा कि जब अखबार और टीवी चैनलों में यह बयान देखा तो मुझे भी आहत हुआ और और ठेस पहुंचा. जानबूझकर ऐसा बयान दिया गया है. इसी से आहत सीजीएम की कोर्ट में उनके विरोध बीएनएस की धारा 298, 302 और 352 के तहत सीजेएम की अदालत में मुकदमा दाखिल किया है. न्यायालय ने मुकदमा को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 3 फरवरी 2025 को मुकर्रर की है.

ग्वालियर में शिकायत

दूसरी ओर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सीनियर एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर की ओर से खरगे के बयान की शिकायत की गई है. तोमर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, डीजीपी मध्य प्रदेश और ग्वालियर एसपी से यह शिकायत की है. शिकायत में खरगे के खिलाफ महाकुंभ को लेकर दिए गए बयानों को लेकर केस दर्ज करने की मांग की गई है. आरोप लगाया गया है कि खरगे ने महू में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था और कहा था कि ‘उन्होंने इतने पाप किए हैं कि वे 100 जन्मों में भी स्वर्ग नहीं जा सकते.’ गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होती है.

Advertisements
Advertisement