स्टैंडअप कॉमेडियन Samay Raina और यूट्यूबर Ranveer Allahabadia के खिलाफ इंदौर में थाने में शिकायत

इंदौर। आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में घीरे स्टैंडअप कामेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ थाने में शिकायत हुई है। वकील अमन मालवीय ने एफआईआर दर्ज कर इंडियाज गोट लेटेंट शो को बंद करने की मांग की है

Advertisement

यूट्यूब पर कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही

साउथ तुकोगंज निवासी अमन सत्यनारायण मालवीय का आरोप है कि स्वघोषित कॉमेडियन समय रैना द्वारा यूट्यूब पर कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है।

कार्यक्रम में स्तरहीन लोगों को आमंत्रित करता है। सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं और जो समाज के हर वर्ग के बीच(बच्चों,महिलाओं,वरिष्ठजनों) तक पहुंचाई जाती है।

इससे सामाजिक संस्कृति का हनन हो रहा है। समय रैना के सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग फालोवर्स है। उसमें कम उम्र के बच्चे भी शामिल है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से बेहूदा कार्यक्रम के अंश हरेक व्यक्ति के पास पहुंच रहे हैं।

गालियों का प्रचार-प्रसार करना,शरीर के व्यक्तिगत अंगों के नाम पर माता-पिता,भाई-बहन के रिश्तों पर गालियां देना।

रिश्तों का मर्दायाओं को तार तार करना न्यू नार्मल के नाम पर सही ठगराना गंभीर अपराध है।

टीआई जितेंद्र यादव के मुताबिक मामले में जांच की जा रही है। विधिक राय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements