छेड़खानी से परेशान छात्रा से मांगी फिरौती, कम्प्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार..

शाजापुर जिले में शनिवार को एक लॉ कॉलेज की छात्रा ने कॉलेज में ही पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया है। मामला 28 दिसंबर 2023 को कोतवाली थाना क्षेत्र का है। रविवार दोपहर पुलिस ने आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर को पकड़ लिया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से आरोपी जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

पीड़ित छात्रा (26) ने पुलिस को बताया कि आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर दीनदयाल देशवाल से उसकी जान-पहचान 2019 से थी। दोनों के बीच सामान्य दोस्ती थी। 28 दिसंबर 2023 को दोपहर करीब 2 बजे आरोपी छात्रा के घर पहुंचा। उसने कहा कि उसकी मां बुला रही हैं।

छात्रा आरोपी के साथ लोदिंया रोड स्थित उसके घर चली गई। वहां पहुंचने पर घर में कोई नहीं था। आरोपी ने घर का गेट अंदर से बंद कर दिया। उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और रेप का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर उसने मारपीट भी की। पीड़िता किसी तरह धक्का देकर वहां से भाग निकली।

घटना के बाद आरोपी ने छात्रा को फोन कर धमकी दी। उसने कहा कि अगर किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। डर के कारण छात्रा ने उस समय किसी को नहीं बताया। इसके बाद आरोपी उसका पीछा करने लगा। वह छात्रा के घर के सामने घंटों बैठा रहता और कॉलेज तक उसका पीछा करता। इससे परेशान होकर पीड़िता बीते शनिवार को घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले में पुलिस केस दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रुपयों के लिए करने लगा था आरोपी

आरोप है कि छात्रा को कम्प्यूटर ऑपरेटर पूरे समाज में बदनाम करने की धमकी देता और ब्लैकमेल करके रुपयों की मांग करता। छात्रा से 50 हजार रुपए की मांग की तो डर के कारण उसे 50 हजार रुपए अपने घर से लाकर नगद दिए। इसके बाद पीड़िता ने उसके खाते में 1 हजार, 4500 रुपए और 500 रुपए उसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए।

01 फरवरी 2024 को छात्रा के पास अचानक कई लोगों के फोन कॉल आने लगे, सभी ने पूछा कि अपना मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिससे छात्रा बहुत परेशान हो गई और उसने 23 मार्च 2025 को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना कोतवाली पर FIR दर्ज कराई।

उसके बाद 2 मई 2025 को सुबह करीब 10 बजे छात्रा के घर की तरफ कम्प्यूटर ऑपरेटर मिला और बोला अभी तो मैने तेरे नंबर सिर्फ फेसबुक, इंस्टाग्राम व कुछ ऐप पर ही डाले है, यदि तूने 50 हजार रुपए और नहीं दिए, तो मोबाइल नंबर और फोटो एडिट अन्य साइट्स पर डालकर बदनाम कर दूंगा। इससे परेशान होकर छात्रा ने फिर से 3 मई को कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया है।

 

Advertisements