नापी और निर्माण पर टकराव, ग्रामीणों पर मुकदमा—पूर्व विधायक ने लगाया पक्षपात का आरोप

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरपुर गांव में 30 जुलाई को एक भूमि पर नापी को लेकर हुआ विवाद अब तूल पकड़ चुका है.ग्रामीणों के विरोध और हंगामे के बाद पुलिस ने कुछ ग्रामीणों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट, गाली-गलौज, सरकारी कार्य में बाधा और रंगदारी मांगने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

महिला द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर के अनुसार, यह मामला लखनऊ की इंदिरा नगर निवासी ऊषा देवी से जुड़ा है। उनका कहना है कि उनके पति ने 1990 में हरिशंकरपुर स्थित रकबा संख्या 250 का भूखंड खरीदा था। 30 जुलाई को एसडीएम के आदेश पर नापी और बाउंड्रीवाल की मरम्मत के लिए राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचीं.आरोप है कि कुछ लोगों ने विरोध करते हुए निर्माण सामग्री हटा दी और रंगदारी की मांग की। अगस्त को टीम के साथ दोबारा पहुंचने पर भी विवाद हुआ और सरकारी कार्य में बाधा डाली गई.

इधर, मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व विधायक बब्बन सिंह चौहान ने समर्थकों के साथ मुगलसराय एसडीएम अनुपम मिश्रा के आवास का घेराव किया.उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन एक पक्ष का साथ देकर गलत तरीके से कार्रवाई कर रहा है.इस दौरान उनकी सीओ से तीखी नोकझोंक हो गई, हालांकि अलीनगर और मुगलसराय पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि विवादित भूमि पर राजस्व टीम गलत तरीके से कब्जा दिलाने की कोशिश कर रही थी, जिस कारण उन्होंने इसका विरोध किया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement