Vayam Bharat

‘नई पानी टंकी के लिए बधाई…’ Pak के पहले स्वदेशी सैटेलाइट का बना मजाक, आई मीम्स की बाढ़

पाकिस्तान के पहले सैटेलाइट को चीन से लॉन्च किया गया. इसका नाम EO-1 हैं. इस लॉन्चिंग और सैटेलाइट की तस्वीर के साथ वहां के प्रमुख पॉलिटिशियन और नेता शाहबाज शरीफ ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट एक्स पर शेयर किया.

Advertisement

इसके बाद से ही शाहबाज शरीफ के पोस्ट पर पाकिस्तान के पहले स्वदेशी सैटेलाइट को ट्रोल किया जाने लगा. यूजर्स इसे पानी की टंकी बताते हुए इसका मजाक बना रहे हैं. साथ ही इस पर और भी कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं.

शाहबाज शरीफ के पोस्ट का बना मजाक
वहीं शाहबाज शरीफ ने इसे पाकिस्तान के लिए एक प्राउड मोमेंट बताते हुए इसे देश के विकास और कृषि क्षेत्र में एक क्रांति के तौर पर बताया. इसके बाद से इंडियन यूजर्स के अलावा पाकिस्तानी और अन्य देश के यूजर्स इस सैटेलाइट का मजाक बनाना शुरू कर दिया.

लोग बता रहे पानी की टंकी
इस पोस्ट पर @VigilntHindutva नाम के हैंडल ने लिखा है – हैलो @CMShehbaz भाई मोटर बंद कर दो, अब ये भर गया है. पानी पूरे पड़ोस तक आ रहा है. वहीं एक पाकिस्तानी यूजर @SalmanHayat1990 ने शाहबाज शरीफ को भ्रष्ट और पाकिस्तान का कलंक बताते हुए ट्रोल किया.

पाकिस्तानी सैटेलाइट पर मीम्स की आई बाढ़
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है कि नई पानी टंकी के लिए बधाई हो. कुछ इसे बच्चों के दूध का बोतल बताकर मजाक उड़ाते दिखे. एक यूजर ने सफेद रंग की पानी की टंकी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है – अबे किसकी पानी की टंकी चुरा लिए हो. एक यूजर ने 5000 लीटर की सफेद पानी की टंकी की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है -सेम टू सेम.

Advertisements